बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं। जिला महिला अस्पताल में प्रसूताओं व नवजात बच्चों को उपचार के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। ओपीडी के हालात इमरजेंसी से कहीं ज्यादा खराब हैं। ओपीडी में डॉक्टरों के न बैठने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। ओपीडी में प्रसूताओं और नवजात बच्चों को विशेषज्ञों से उपचार नसीब नहीं हो रहा है। एक बार फिर प्रसूताओं और बच्चों ने घंटों इंतजार किया लेकिन डाक्टर नहीं मिले तो ट्रेनिंग कर्मियों और बीएमएस से उपचार लिया है। शुक्रवार को ओपीडी में फिर से डाक्टर-कर्मचारियों ने मनमानी की। ओपीडी में बीएमएस डॉक्टर राबिया शकील जरूर आठ बजे के तुरंत बाद पहुंच गईं बाकी डाक्टर देर से पहुंचे। पैथलाजिस्ट डॉ. जयदीप ग्रेवाल देर से पहुंचीं और हाजरी लगाकर निकल आईं, वहीं डॉ. रुचि गुप्ता विशेषज्ञ देर से पहुंचीं और हाजरी लगाकर निकल आईं। वहीं डॉ. सुकमार ...