धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद। भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। प्रधान डाकघर में झंडोत्तोलन कर संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। नेतृत्व संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभात रंजन कर रहे थे। कहा कि संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 में हुई थी। बीएमएस ने श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके अधिकार की रक्षा करने एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 41 सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर रंजीत कुमार पांडेय, अमित कुमार, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, भवानी कुमारी, जानकी कुमारी, प्रेरणा, जयदेव मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...