रामगढ़, मई 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। आक्रोशित रैयत विस्थापितों ने बुधवार को जीसरे दिन भी गोला थाना क्षेत्र के कामता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य गेट को जाम रखा। आन्दोलनकारियों ने किसी को प्लांट के अंदर घुसने नहीं दिया। जिसके कारण तीसरे दिन भी प्लांट में उत्पादन समेत सारा काम ठप रहा। आन्दोलनकारियों का कहना है कि हमलोगों ने कुछ शर्तों पर अर्स साहू को जमीन दी है। अर्स साहू की मौजूदगी में प्लांट के खरीदार नए मालिक से सम्मानजनक समझौता नहीं हो जाता, तब तक प्लांट के गेट को जाम रखा जाएगा। आज भी प्लांट के कई अधिकारी-कर्मी तय समय पर प्लांट पहुंचे थे। आन्दोलनकारियों ने किसी को प्लांट के अंदर घुसने नहीं दिया। जिससे सभी को निराश होकर सभी को वापस लौटना पड़ा। चर्चा है कि अर्स साहू ने आन्दोलनकारी रैयतों से मुलाकात कर कहा है कि उस...