नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर की बीए फाइन आर्ट की छात्राओं ने रामलीला मंचन के दौरान इस्तेमाल होने वाले पर्दे तैयार किए गए है। रामसेवक सभा के मिथिलेश पांडे ने बताया कि इस साल डीएसबी की बीएफए विभाग की नेहा, किरन और सुमन ने हस्तकला से राम सेवक सभा के रामलीला के पर्दे बनाए हैं। इन्हें तैयार करने को एपेक्स वॉल कलर व डबल कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल किया है। नैनीताल में पहली बार रामलीला के लिए पर्दे तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि रामसेवक सभा की ओर से तीनों छात्राओं को मानदेय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...