गिरडीह, जुलाई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पैरेंट्स टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद करना था। जिससे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, व्यक्तिगत विकास और सिखने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकें। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने अभिभावकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीटीएम एक ऐसा मंच है जहां अभिभावक-शिक्षक दोनों बैठकर आपस में अपनी चिंता एवं छात्र से संबंधित समस्याओं का सटीक समाधान निकाल पाते है। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों के माता-पिता को विद्यालय की नई शैक्षणिक योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। अभिभावकों ने कई सुझाव दिए तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्याल...