गिरडीह, मई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बुलाकी रोड स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में शनिवार को मदर्स डे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों ने अपनी मां के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड्स बनाए और उन्हें प्रेमपूर्वक भेंट भी किया। वहीं नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छोटे बच्चों ने भी बड़े उत्साह से रंग-बिरंगे कागजों के फूल तैयार किए और एक प्यारा सा गाना गाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिनमें गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन शामिल थे। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। बच्चों के द्वारा माताओं के प्रति दिखाया गया प्रेम और सम्मान दर्शकों को भावविभोर कर गया। व...