गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बीएनएस के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीतने में सफल हुए। अंडर 14 बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी ने (ट्राइथलॉन) प्रथम, अनुप्रिया ने (ट्राइथलॉन) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग अनुमानत कुमार ने (ट्राइथलॉन) में प्रथम, अंडर 16 बालिका वर्ग में में कुमारी दित्या ने (पैदल चलना 1000 मीटर) में द्वितीय और नित्या कुमारी ने पैदल चलना 1000 मीटर में तृतीय, अंडर16 बालक में सुमित कुमार ने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम, अंडर 18 बालक में शुभम बरनवाल ने (400 मीटर) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले 4x100 में बीएनएस ...