धनबाद, मई 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीएनएल एकादश ने सीसीडब्ल्यूओ मैदान में चल रहे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुलमोहर एकादश को 22 रन से हरा दिया। रविवार को मैच में बीएनएल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। सौविक भट्टाचार्य ने पांच चौके की मदद से 26, यश सिन्हा ने 18, दिव्यांशु शर्मा ने 31, समर प्रताप सिंह ने चार चौक एक मदद से नाबाद 24 एवं हिमांशु ने 22 रन बनाए। गुलमोहर एकादश की ओर से प्रणव, रोनित मंडल, नीलकंठ एवं आयुष गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गुलमोहर एकादश की टीम 21.1 ओवर में 135 रन ही बना सकी। रुद्र शर्मा ने 9 चौके की मदद से 50, नीलकंठ ने चार चौके की मदद से 30 एवं रोनित मंडल ने 17 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से कप्तान सौविक भट्टाचार्य ने मात्र 20 रन तक का पांच तथा हिमांशु राय ने 24 रन देक...