मधेपुरा, नवम्बर 10 -- मधेपुरा। बीएनएमयू के पांच कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. बीएस झा के आदेशानुसार बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा में अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. प्रभाकर कुमार को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आरएम कॉलेज, सहरसा में डॉ. अमिष कुमार, आरजेएम कॉलेज, सहरसा में डॉ. रीना कुमारी, बीएसएस कॉलेज, सुपौल में डॉ. एसके वत्स तथा एचपीएस कॉलेज, निर्मली में डॉ. शिव कुमार पासवान को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बीएनएमवी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में कॉलेज में एनएसएस सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाएगी। उन्होंने कहा कि छात्...