दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने बीएड सेमेस्टर-4 (सत्र 2023-2025) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया, जो अगस्त 2025 में आयोजित हुई थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1641 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिनमें से 1552 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए, जबकि 62 विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण विषय (एनसीएल) की श्रेणी में रखा गया। इस प्रकार कुल 1614 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया और सफलता प्रतिशत 98.35% दर्ज की गई। विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. रीना नीलिमा लकड़ा ने जानकारी दी कि परिणाम को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...