जमशेदपुर, जनवरी 28 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड शिक्षक आंदोलन से पीछे हट गए हैं। मंगलवार को शिक्षकों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के सख्त रवैये के कारण संविदा शिक्षकों में से कोई भी धरना प्रदर्शन करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय नहीं पहुंचा। इस कारण विश्वविद्यालय घेराव की घोषणा को कोल्हान विश्वविद्यालय बीएड टीचर्स एसोसिएशन ने वापस ले लिया। हवाला दिया गया कि प्रभारी कुलपति के विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण आंदोलन को स्थगित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...