भदोही, दिसम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को संपूर्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के संबद्ध हुए कुल 27 प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षणिक कार्य को लेकर दायित्व का बोध कराया गया। प्रशिक्षुओं को उनके भावी जीवन में सफलता के लिए धैर्य के साथ ही निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष जय प्रकाश श्मार ने बताया कि हमारे समस्त प्रशिक्षुओं ने तंमयता से प्रशिक्षण कार्य किया। प्रशिक्षण से नवीन अनुभव और ज्ञान प्राप्त होता है। उनके भावी जीवन जीने तथा आजीविका प्राप्त करने में सहायक होगी। हमारे प्रशिक्षु उस विद्यालय के विद्यार्थियों से इतने जुङ गए हैं कि समापन कार्यक्रम में उन बच्चों में उदासी देखन...