हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग में परिचारिका देवकी बिष्ट के सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उनके सेवाकाल की सराहना की। देवकी ने अपने अनुभव साझा करते हुए पारंपरिक पहाड़ी गीत गाया, जिससे सभी भावविभोर हो गए। विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता जोशी और अन्य प्राध्यापकों ने उनके योगदान की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...