मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित 05 बीएड कॉलेजों में इस सत्र का नामांकन प्रतिशत केवल 63.7% ही रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि शिक्षक प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कोर्स में भी छात्र-छात्राओं की रुचि घटती जा रही है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन की स्थिति संतोषजनक नहीं रही। बिहार के लगभग सभी बीएड कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। क्या कहते हैं आंकड़े: बीएड सत्र 2025-27 के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों को आवंटित कुल सीटों में से मात्र 63.7% सीटों पर ही छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया, जबकि 36.3% सीटें रिक्त रह गईं। यह गिरावट न केवल संस्थानों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि शिक्षक निर्माण प्रणाली पर भी स...