मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को दो वर्षीय बीएड के पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी हो गई। काउंसिलिंग के लिए सुबह से ही एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में छात्रों की भीड़ लगी रही। बीएड के नोडल अफसर प्रो. टीके डे ने बताया कि पहले राउंड में 277 छात्रों की काउंसिलिंग हुई। यह काउंसलिंग ऑनस्पाट एडमिशन के लिए हो रही है। दूसरा राउंड 3 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के पास डिमांड ड्राफ्ट नहीं थे, उनसे ऑनलाइन पेमेंट कराये गये। किसी छात्र को वापस नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...