मऊ, फरवरी 4 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पीवाताल निवासी मिथिलेश यादव पर बीएड में प्रवेश दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप पीड़ित ने लगाया। कोतवाली पुलिस ने बलिया जनपद के नगवां निवासी अमरेश यादव और स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के भेलऊर चंगेरी निवासी बृजेश कुमार की तहरीर पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जालसाज ने दोनों युवको से 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर कालेज में केवल 30 हजार रुपये जमा किये और 90 हजार रुपये की धनराशि को हड़प लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...