जमशेदपुर, मार्च 24 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड फाइनल सेमेस्टर (सत्र 2022-24) का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने इसकी परीक्षा जनवरी 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा के दो माह के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बीएड के फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रोल नंबर सहित उपलब्ध करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...