नोएडा, मई 30 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में एक जून को 13 केंद्रों पर बीएड प्रवेश प्रक्रिया आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियो में होगी। शुक्रवार को एडीएम मंगलेश दुबे ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। एडीएम प्रशासन ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...