जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का पंजीकरण करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के मुताबिक, 29 नवंबर से नए छात्रों का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। 10 दिसंबर को पंजीकरण की अंतिम तिथि है। इस दौरान एक दिसंबर से 11 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी विद्यार्थियों को कॉलेज में जमा करनी होगी। वहीं, 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...