मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की चल रही स्नातक परीक्षाओं में गुरुवार को नगर के भरुहना स्थित घनश्याम दास बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने बीएड/एमएड के दस परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों से नकल करने के आरोप में पकड़ कर रस्टीकेट कर दिया। बीएड फर्स्ट समेस्टर एवं एमएड तृतीय समेस्टर की परीक्षा में कुल 262 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।245 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रो. बीना देवी सिंह ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीबीएस द्वितीय समेस्टर में कुल 448 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें 41 छात्र परीक्षा से अनपुस्थित रहे और 407 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्...