दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए द्वितीय संस्थान आवंटन सूची शनिवार को जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने आवंटित कॉलेज की जानकारी ले सकेंगे और आवंटन पत्र डालनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा विभिन्न संस्थानों का कट-ऑफ भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नामांकन से पूर्व अभ्यर्थियों को सीट कंफर्म करना होगा। इसके लिए उन्हें तीन हजार रुपये आंशिक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी संबंधित संस्थान में अपने प्रमाणपत्रों की जांच करा नामांकन करा सकेंगे। प्रो. मेहता ने बताया कि दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थी 21 जुलाई से एक अगस्त तक आंशिक शुल्क जमा कर सकते हैं और दो अगस्त तक संबंधित संस्थान में नामांकन ले सकेंगे। स...