मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने रविवार को कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्र ओमप्रकाश की जीत लोकतंत्र की जीत है। छात्र पिछले 8 दिनों से अपनी मांगों को लेकर विवि में भूख हड़ताल पर बैठा था। विवि प्रशासन उनकी मांगें नहीं सुन रहा था। इसके बाद छात्र जदयू की जिला इकाई ने उसको समर्थन देकर उनकी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। विवि प्रशासन ने उसकी हड़ताल समाप्त करवाकर मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...