कोडरमा, नवम्बर 24 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । बैजनाथ प्रसाद स्नेही बीएड कॉलेज, डोमचांच के बीएड सत्र 2024-26 के प्रशिक्षणार्थियों ने राजगीर, नालंदा, पावापुरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रशिक्षणार्थियों के दल को महाविद्यालय सचिव हिमांशु कुमार व महाविद्यालय संरक्षक अभियंता प्रेमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण के तहत प्रशिक्षणार्थियों ने राजगीर में विश्व शांति स्तूप, वेणु वन, नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक अवशेष और पावापुरी जलमंदिर का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रशिक्षणार्थियों को भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना मुख्य उद्देश्य था। समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षणार्थियों के साथ भ्रमण में महाविद...