बिजनौर, दिसम्बर 16 -- कृष्णा कॉलेज में बीएड विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज संस्थापक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, लॉ कॉलेज प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां, साइंस कॉलेज प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने किया गया।बीएड विभागाध्यक्ष एमएस अंसारी ने सिखाया गया कि वह किस प्रकार से विद्यालय में प्रातः काल की प्रार्थना सभा को कराएंगे। इसी के साथ विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन एवं प्रबंधन किस प्रकार से करेंगे इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपशिखा अग्रवाल, सुनील कुमार एवं अंशिका का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...