दरभंगा, अप्रैल 24 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 28 मई को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 63 हजार पार कर चुकी है। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन के लिए अब बस तीन दिन शेष हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इसके बाद पांच दिनों का मौका मिलेगा। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के अनुसार सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित है। 28 अप्रैल से दो मई तक अभ्यर्थी 500 रुपये विलंब के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भरे हुए आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन से छह मई तक का समय दिया जाएगा। 18 मई को सीईटी-बीएड का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा, जहां से अ...