ललितपुर, नवम्बर 14 -- बीएड के प्रैक्टिकल में वसूली का आरोप ललितपुर। पीएन इंटर कालेज में आयोजित एक निजी विवि की बीएड प्रेक्टिल परीक्षा में प्रति विद्यार्थी पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये वसूल किए जाने के आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांति व्यवस्था बनाई और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस ने पैसे लेने वाले स्कूल के एक स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस संबंध में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन पर स्वाति अहिरवार, निक्की गुप्ता, अंजलि गंगेले, मुस्कान पाठक, अदिति शर्मा, शिवांगी सोनी सहित एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के हस्ताक्षर बने हुए हैं। - मधुमेह गंभीर बीमारी, हल्के में नहीं लें ललितपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आ...