जौनपुर, नवम्बर 17 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। डोभी क्षेत्र के श्री गणेश राय महाविद्यालय कर्रा के स्वर्ण जयंती परिसर में चल रहे 10 दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन रविवार को बीएड और बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षण दिया गया। यह शिविर छात्रों को योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए प्रशिक्षित करेगा, जो शिक्षक बनने के बाद छात्रों के तनाव को कम करने में मदद करेगा। प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। योग से छात्रों के जीवन में तनाव कम होता है। आत्म जागर...