चंदौली, जून 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीएड की परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। रविवार को परीक्षा को लेकर आर्ट और साइंस के परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र बेहतर होने का दावा किया। अम्बुज श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा प्रश्नपत्र काफी सरल था। किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। वही अभयानंद ने बताया कि परीक्षा में जीके और हिंदी आसान रहा। परवीन ने बताया कि किसी प्रकार की परीक्षा में समस्या नहीं हुई। जान्हवी ने बताया कि परीक्षा पढ़ने वालों के लिये आसान था। परीक्षा के दौरान अभिभावक घंटों देर तक परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े रहे। ठंडा पानी पीने के लिये परेशान रहे। वही कस्बा में मिठाई और चाय नाश्ता की दुकानों पर भीड़ रहा। परीक्षा छुटते ही कस्बा में जाम की स्थिति हो गयी। इस दौरान लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा। इस...