वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। यह रोजगार की चाह ही थी, जो वाराणसी से सैकड़ों किलोमीटर दूर सुलतानपुर, सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली जिलों की महिलाओं को खींच लाई। बीएड, एमए, बीकॉम, बीएससी उत्तीर्ण महिलाएं शुक्रवार को संविदा महिला परिचालक का आवेदन करने पहुंचीं। कैंट बस स्टेशन स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में यह दृश्य सुबह से दोपहर बाद तक दिखा। इस दौरान 20 महिलाओं ने आवेदन किया। वहीं, अधिमानी अर्हता (ट्रिपल सी, एनएसएस, एनसीसी, कौशल विकास मिशन आदि) पूरा नहीं होने पर कई महिलाएं मायूस होकर लौट गईं। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय की अगुवाई में सेवा प्रबंधक प्रियम श्रीवास्तव, एआरएम (कार्मिक) सुनील दत्त, एआरएम (ऑपरेशन) वीके पांडेय, कार्यालय सहायक (प्रथम) अखिलानंद त्...