धनबाद, सितम्बर 3 -- धनबाद। बीएड, एमएड व बीपीएड प्रवेश परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद जेसीईसीईबी ने फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी कर दिया। मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेसीईसीईबी ने कहा कि कॉलेज के विकल्प के चयन की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अधिक से अधिक कॉलेजों के विकल्पों का चयन करने को कहा गया है। अंतिम तिथि छह सितंबर है। पहली चयन सूची 11 सितंबर को जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 12 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक होगा। बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो में 26 बीएड कॉलेजों में 2650 सीटें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...