सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- जेवी जैन कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष (2025-27) और एमएड प्रथम वर्ष (2025-27) के छात्र-छात्राओं का शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम गौरी शंकर इन्द्रपाल सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 26 नवंबर से चल रहा था। समापन कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम शर्मा ने इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश कुमार एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन ने प्रशिक्षण की अनुमति देकर तथा अनुशासन बनाए रखने में सहयोग देकर छात्र-छात्राओं को बहुमूल्य अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम में बीएड एवं एमएड के प्रशिक्षुओं ने भी प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। समापन के बाद विद्यालय के स्टाफ से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए। समापन कार्यक्रम में गौरव कुमार, डॉ. शुभ्रा चतुर्वेदी, डॉ. नीता कौशिक, सपना पुण्डीर, पूज...