वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। हिमालय परिवार काशी प्रांत की ओर से मंगलवार को वंदेमातरम की रचना की 150वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। बीएचयू से अस्सी घाट तक तिरंगा यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों ने हिस्सा लिया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। अध्यक्षता काशी प्रांत अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने की। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रो. शशिकांत मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री मुकेश पांडेय, संयोजक सरदार सिंह, जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह, महेंद्र शर्मा, डॉ. प्रीति उपाध्याय, सीमा सिंह, काशी प्रांत प्रभारी शैलेश अस्थाना, रजनीश पांडेय, शिवेंद्र सिंह, चंद्रमोहन पांडेय, गणेश रावत, महेंद्र कुमार शर्मा, शक्ति सेठ, अरण्य दुबे आदि मौजूद रहे।

हि...