वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि संस्थान का 65वां वार्षिक समारोह 19 नवंबर दिन में 2 बजे स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। इस उपलक्ष्य में 17 नवंबर से न्यू लेक्चर थिएटर में दो दिनी स्वास्थ्य मेला शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी करेंगे। मेले में 60 स्टाल लगेंगे। यहां 'एकीकृति चिकित्सा' का संदेश दिया जाएगा। यानी एक ही स्टॉल पर मॉर्डन मेडिसिन और आयुर्वेद की सुविधा होगी। बीएचयू के जनसपंर्क कार्यालय में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मेले में दस हजार लोगों को नि:शुल्क परामर्श और जांच का लक्ष्य होगा। मेला समन्वयक प्रो. वीएन मिश्रा ने कहा कि इस बार मेले में काशी के पांच भारत रत्नों (भगवान दास, महामना मालवीय, स्व. लालबहादुर शास्त्री, पं. रविश...