कुशीनगर, मार्च 6 -- कुशीनगर। बीएचयू के धर्मशास्त्र मीमांशा विभाग द्वारा व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया। उसमें प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्यान में हाटा तहसील क्षेत्र के मथौली नगर पंचायत के स्वामी विवेकानंद नगर निवासी आचार्य अभिषेक कुमार पाठक सम्मानित किया गया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग द्वारा महामहोपाध्याय पंडित गजानन शास्त्री मुसलगांवकर की स्मृति में व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया। उसमें आचार्य अभिषेक कुमार पाठक ने अपने व्याख्यान में भारत की प्राचीन अनुसंधान प्रविधि का वर्णन करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र, मनुस्मृति, महाभारत, गीता आदि अनेक ग्रन्थों में अनुसंधान के गूढ तत्वों का निरूपण किया गया है। इस दौरान संकाय प्रमुख प्रो. राजाराम शुक्ल, डॉ. श्रीराम एस, प्रो. माधव जनार्दन रटाटे, प्रो. शंकर कुमार मिश...