वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू परिसर में गुरुवार को भारत कला भवन का 106वां स्थापना दिवस मना। एशिया के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय संग्रहालय की आधार शिला के पूजन के साथ संस्थापक पद्मविभूषण रायकृष्ण दास को नमन किया गया। निदेशक प्रो. श्रीरूप रायचौधुरी ने कहा कि भारत कला भवन केवल एक संग्रहालय नहीं, बल्कि भारतीय कला, संस्कृति और ज्ञान परंपरा की जीवंत चेतना है। उपनिदेशक डॉ. निशांत ने उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख से ज्यादा दुर्लभ कलाकृतियों, विश्वविख्यात लघुचित्र संग्रह और सुदृढ़ अकादमिक परंपरा के साथ भारत कला भवन भारतीय कला एवं पुरातत्व, शोध और विरासत का वैश्विक केंद्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...