वाराणसी, मार्च 5 -- वाराणसी। बीएचयू में विज्ञान संस्थान के जूलॉजी रोड पर केमिस्ट्री कैंटीन के सामने बुधवार की सुबह आम का एक पेड़ गिर गया। इसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। बाइक और ई रिक्शा पेड़ के अगल बगल से निकलते रहे। जानकारों ने बताया कि पेड़ लगभग 30 साल पुराना था। सुबह के वक्त यह अचानक गिर पड़ा। एंफीथियेटर मात्र दो सौ मीटर दूर होने के कारण सुबह के समय इस रोड पर मॉर्निंग वॉकरों की भीड़ रहती है, संयोग था कि पेड़ की जद में कोई नहीं आया। चर्चा यह भी शुरू हो गई कि एनजीटी में सुनवाई के दौरान बीएचयू ने हरे पेड़ काटने के पीछे इनके कमजोर हो जाने को कारण बताते हुए जवाब दाखिल किया है। अगले ही दिन एक हरे पेड़ का गिरना बीएचयू में सड़क किनारे लगे पेड़ों की सेहत की तरफ भी इशारा कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...