वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के उपलक्ष्य में बीएचयू की गीता समिति द्वारा शनिवार को मालवीय भवन में गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सस्वर कंठस्थ गीता पाठ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में वसुधा भट्टराई, मध्यम वर्ग में दीपांशु मिश्र और वरिष्ठ वर्ग में कात्यायनी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गीता भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में तनुजा शुक्ला और वरिष्ठ वर्ग में विजया पांडेय ने पहला स्थान पाया। पुरस्कार वितरण समारोह एक दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...