वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू परिसर में नरिया गेट के पास मंगलवार को कार के पीछे से बाइक टकराने के बाद बाहरी युवकों और बीएचयू के छात्रों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आक्रोशित छात्रों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दी। कार सवार शिवम नामक युवक के सिर में चोट आई है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सवार युवक अमन और शिवम नरिया गेट से एनसीसी रोड पर गुजर रहे थे। स्पीड ब्रेकर आने पर शिवम ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बाइक सवार बीएचयू के छात्र थे और उन्होंने फोन कर हॉस्टल से लड़कों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे लगभग एक दर्जन युवकों ने रॉड और डंडे से कार के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए और कार सवार युवकों की पिटाई कर दी। पिटाई में शिवम के सिर में चोट ...