वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में लंबे इंतजार के बाद बुधवार की शाम पीएचडी प्रवेश नोटिफिकेशन जारी हो गया। इस सत्र में कुल 1768 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। पहली बार संकायवार और जेआरएफ-नेट मोड में श्रेणीवार सीट मैट्रिक्स जारी की गई है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। छात्रों को 17 दिसंबर को आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। बीएचयू में पीएचडी नोटिफिकेशन के लिए इस बार परीक्षा विभाग ने काफी तैयारियां की थीं। नए सिरे से बुलेटिन तैयार कराया गया और नियमों में संशोधन और कई नए बदलाव भी किए गए। 27 नवंबर को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करने की सूचना दी गई हालांकि बाद में इसे टाल दिया गया। लगभग एक सप्ताह बाद बुधवार की शाम पीएचडी नोटिफिकेशन अंतत: जारी कर दिया गया। नए बुलेटिन मे...