वाराणसी, अप्रैल 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू कला संकाय के इंकवेल साहित्य क्लब की ओर से रविवार को हुए साहित्य कुंभ में नाट्य मंचन भी किया गया। हिन्दी साहित्य पर आधारित प्रतियोगिता में शुभम त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अक्षय आदित्य रहे। तीसरा स्थान स्वातिश्री ने प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी साहित्य प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, ऋतु सिंह ने द्वितीय एवं ऋतुश्री ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बीएचयू रंगशाला के कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन रहा। मस्तमौला शीर्षक से मंचित नाटक का निर्देशन तौकीर खान ने किया। इन सत्रों का संचालन आस्था और धीरज ने किया। इससे पूर्व नागरी-प्रचारणी सभा के प्रधानमंत्री व्योमेश शुक्ल एवं भारत कला भवन के निदेशक प्रो. श्रीरूप रॉय चौधरी ने दीप जलाकर साहित्य कुंभ का आरंभ क...