वाराणसी, जुलाई 26 -- वाराणसी संवाद। भगवानपुर (लंका) में सतीश कुमार के मकान में किराए में रहने वाले बीएचयू के 23 वर्षीय छात्र भूवेश कुमार कोले ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। देर शाम तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर बगल में रहने वाले छात्रों ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस को बताया। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर मफलर से बने फंदे पर भूवेश का शव लटक रहा था। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दी। भूवेश विजुअल आर्ट का छात्र था। वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के धमतरी के जामगांव पोस्ट के पारा भाटा का रहने वाला था। कुछ दिनों पहले ही भगवानपुर स्थित सतीश पटेल के लॉज में किराए पर रहने के लिए आया था। प्रभारी निरीक्षक लंका राज कुमार शर्मा ने बताया कि भूवेश आसपास रहनेवाले छात्रों से बेहद कम बातचीत करता ...