गंगापार, नवम्बर 12 -- वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की एनसीसी टीम सिरसा गंगाघाट पहुंची तो वहां पहले से मौजूद रही राजकीय बालिका विद्यालय सिरसा की छात्राओं व प्रधानाचार्य ने सुषमा गुप्ता ने सभी कैडेटों का माला पहना कर स्वागत किया। टीम के लीडर कमाण्डर निखिल वैश्य कैडेटों के साथ नगर पंचायत सिरसा स्थित बालिका विद्यालय में रात विश्राम कर प्रयागराज के लिए नाव से रवाना हो गए। प्रधानाचार्य डा सुषमा गुप्ता ने बताया कि नदी से नया भारत नामक यात्रा पर निकले एनसीसी की टीम ने स्कूली छात्राओं को अपने अनुभव साझा किए। छात्राएं नेवी में जाने के लिए किस प्रकार से तैयारी करें, इसकी जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...