वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग की दो वर्षीय बीपीएड और एमपीएड की डिग्रियों को नवोदय और केंद्रीय विद्यालय की भर्तियों में मान्यता दे दी गई है। फिर से पुरानी चयन प्रक्रिया लागू होने से छात्रों में हर्ष है। बीएचयू के छात्रों ने पिछले दिनों इसे लेकर हंगामा किया था। छात्रों ने त्वरित कार्रवाई के लिए बीएचयू के कुलपति का भी आभार जताया है। पिछले दिनों निकली नवोदय विद्यालय की भर्ती में दो वर्षीय बीपीएड प्रोग्राम को अमान्य कर दिया गया था। इसे लेकर बीएचयू के बीपीएड और एमपीएड छात्रों ने बीएचयू कुलपति आवास के सामने छह घंटे धरना दिया था। बीएचयू प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी शाम दो छात्र और दो शिक्षकों के दल को नई दिल्ली भेजा। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. कृष्...