वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, संवाद। नासिरपुर (चितईपुर) में किराये पर रहने वाली बीएचयू के पीडियाट्रिक विभाग में तैनात 30 वर्षीय नर्सिंग आफिसर आरती ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के दुदौला (गदपुरी) की निवासी थी। आरती के पति मोहित कुमार पलवल में चिकित्सक हैं। बीते 5 दिसंबर को आरती ने नर्सिंग आफिसर पद पर ज्वाइनिंग की थी। वह अपनी तीन साल की बेटी के साथ नासीपुर में डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह के मकान एक माह से किराये पर रहती थी। पास ही दूसरे फ्लैट में आरती का भाई कशिश किराये पर रहकर बीएचयू से एमडी कर रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे मकान मालिक को आरती के पति मोहित का फोन आया। बताया कि आरती का फोन रिसीव नहीं हो रहा है। डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसके भाई कशिश को बुलाया। कश...