वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि मातृ मृत्यु दर कम में 'रीच ट्रायल उपयोगी होगा। इसकी मदद से प्रसव के दौरान माताओं की जान बचाई जा सकेगी। वह सोमवार को एमसीएच विंग में प्रोजेक्ट लांचिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीन प्रो. शंपा अपूर्वा ने कहा कि डब्लयूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के सहयोग से डीन लांच यह प्रोजेक्ट बनारस के लिए गौरव की बात है। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. उपा पांडेय की टीम को बधाई दी है। जेएनएमसी बेलगावी के शोध निदेशक शिवप्रसाद गौदार ने कहा कि रीच ट्रायल में सात देश भाग लेंगे। 27 केंद्रों पर अध्ययन होगा। इसमें 62 हजार महिलाएं प्रतिभागी होंगी। प्रो. येशिता ने कहा कि प्रसव के दौरान महिलाओं की जान बचाने में ये काफी मददगार होगा। प्रो. उपा पांडेय ने कहा कि...