वाराणसी, जुलाई 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार को मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन की भी होड़ रही। बीएचयू और समर्थ के प्रवेश पोर्टल पर लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें 600 से ज्यादा ने पंजीकरण शुल्क जमा कर सीट के लिए दावेदारी पक्की कर ली। दूसरी तरफ, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 76 हजार के पार पहुंच गया है। पीजी पाठ्यक्रमों में बीएचयू में अब सिर्फ 1800 सीटें बाकी हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से मिड एंटी रजिस्ट्रेशन यानी सीटों के लिए दावेदारी का एक और मौका अभ्यर्थियों को दिया गया। वेबसाइट मेंटेनेंस के कारण प्रक्रिया देररात से शुरू हो सकी। बुधवार को पूरे दिन में लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया। जबकि शुरुआत में 40 हजार अभ्यर्थियों ने पीजी पंजीकरण करा...