हरिद्वार, जुलाई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल हीप परिसर में बुधवार शाम दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। टीनशेड लगते समय 30 फुट की ऊंचाई से युवक जमीन पर आ गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया। पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक बीएचईएल प्रबंधन ने ठेकेदार को टीनशेड डालने का काम दिया था। ठेकेदार के अधीन उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के मुगल माजरा निवासी कर्मचारी अश्वनी बुधवार को बीएचईएल में तीस फुट ऊंची छत पर टीनशेड डालने का काम कर रहा था। बताया गया कि बुधवार शाम को वह ब्लॉक-1 की छत पर टीनशेड लगा रहा था। ऊंचाई पर काम करते हुए मृतक ने कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पहने थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...