प्रयागराज, नवम्बर 6 -- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बीएएलएलबी पाठ्यक्रम में अधिक फीस लेने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। संगठन के महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ने बताया कि विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय प्रबंधन निर्धारित फीस से अधिक आठ हजार रुपये अधिक वसूली कर रहा है। इसके अलावा प्रत्येक छात्रा से महर्षि दयानंद संस्थान के नाम पर पांच हजार रुपये दान लिया जा रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध संघटक कॉलेजों में बीएएलएलबी प्रथम वर्ष की फीस 50 हजार है, जबकि आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में यह शुल्क 58 हजार है। आयुष विश्वकर्मा ने कहा कि शुल्क वापसी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में महानगर सह-मंत्री अभिनव पांडेय, अमन शुक्ल, राहुल, अंबुज आदि...