लखनऊ, जून 3 -- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की यूजी और पीजी सीट को एक साल की मान्यता मिल गई है। नई दिल्ली आयुष मंत्रालय के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) की ओर से टीम ने नए सत्र के लिए यूजी, पीजी सीट की मान्यता को एक साल के लिए विस्तार दिया है। एनसीआईएसएम के मेडिकल असेस्मेंट एंड रेटिंग बोर्ड ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ. रघुरामा भट्टा यू. की ओर से यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया है। एनसीआईएसएम की टीम ने आठ और नौ अप्रैल को टूड़ियागंज स्थिति राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण किया था। टीम ने दो दिन तक आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल का गहन निरीक्षण किया था। अस्पताल में मरीजों की ओपीडी, भर्ती आदि व्यवस्थाओं के दस्तावेज जांचते हुए व्यवस्था को परखा था। टीम ने सभी मानक पूरे पाए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. माखनलाल, प्रभारी...