आगरा, अक्टूबर 8 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयुर्वेद की परीक्षा शुरू हो गयी। बुधवार को बीएएमएस द्वितीय प्रोफेशनल (सप्लीमेंट्री) परीक्षा करायी गयी। बीएएमएस द्वितीय प्रोफेशनल (सप्लीमेंट्री) परीक्षा के लिए विवि की ओर से खंदारी परिसर स्थित कम्प्यूटर सेंटर को नोडल केन्द्र बनाया गया। प्रभारी प्रो. अनिल गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 16 अक्तूबर तक किया जाएगा। परीक्षा एक पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक करायी गयी। पहले दिन द्रव्य गुण विज्ञान की परीक्षा करायी गयी। परीक्षा में 225 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा शुचितापूर्ण सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...